तुझे माने भरत सम भाई
करे तुझपे भरोसा रघुराई
तेरा ही ऐतबार करते
सीना चीरके तू जग को दिखाए
सीने में सियाराम बस्ते
राम का पुजारी है ये
राम का दीवाना है
राम के शरण मे ही
इसका ठिकाना है
कोई तुझसा नहीं बलशाली
श्री राम जी करे रखवाली
तेरा ही ऐतबार करते
सीना चीरके तू जग को दिखाए
सीने में सियाराम बस्ते
राम के बिना तो इसे
कुछ भी ना भाता है
राम नहीं पाए माला
तोड़ बिखराता है
माँ सिता जी की आँख का तारा
श्री राम जी का तू ही है सहारा
तेरा ही ऐतबार करते
सीना चीरके तू जग को दिखाए
सीने में सियाराम बस्ते
रामजी की विपदा को
पल मे मिटाता है
कर ना सके जो कोई
कर के दिखाता है
करे दरश तेरा ना कोई सानी
सारे जग मे ना दूजा बलवानी
तेरा ही ऐतबार करते
सीना चीरके तू जग को दिखाए
सीने में सियाराम बस्ते
