डिफ़ॉल्ट
गर्म
प्रकृति

सांवरिया तेरी चाहत ने मुझे पागल बना दिया लिरिक्स

मेरे श्याम..... तेरा दर ढूंढते-ढूंढते जिंदगी की शाम हो गई तेरा दर देखा जबसे सांवरे जिंदगी तेरे नाम हो गई पागल बना दिया हमें बैरागी बना दिया.... सांवरिया तेरी चाहत ने मुझे पागल बना दिया तुझ में है कोई बात सांवरे दिल ही लूट लिया कोई पिछले जन्म का लेखा है किस्मत से श्याम मिला..... मेरी रोती आंखों को सांवरिया हंसना सिखा दिया ... सांवरिया तेरी चाहत ने ..... ना चाहूं मैं सोना चांदी ना चाहत कोई जब जब आंखें खोलूं सामने सूरत हो तेरी.... किसी लायक नहीं थी सांवरिया मुझे लायक बना दिया सांवरिया तेरी चाहत ने ..... श्याम के जैसा इस दुनिया में कोई दातार नहीं ऐसा दयालु है किशोरी करता इनकार नहीं.... राही का जीवन अब सांवरिया तेरा हो गया... सांवरिया तेरी चाहत ने मुझे पागल बना दिया पागल बना दिया हमें बैरागी बना दिया.... सांवरिया तेरी चाहत ने.....
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

लोकप्रिय टैग

दुर्गा माता भजन और गीत | माँ शक्ति संग्रह भजन और भक्ति गीत संग्रह कृष्ण भजन और गीत | राधा-कृष्ण भक्ति संगीत संग्रह हनुमान भजन और गीत | बजरंगबली संग्रह राम भजन और गीत | प्रभु श्रीराम की स्तुति संग्रह