डिफ़ॉल्ट
गर्म
प्रकृति

माता भजन: सारे जग में मैय्या सा दरबार नहीं लिरिक्स

ambe_maa
वीडियो चलाएं
दरबार तेरा दरबारों में एक खास एहमियत रखता है ओर उसको वैसा मिलता है जो जैसी नियत रखता है सारे जग में मैय्या सा दरबार नहीं मैय्या जैसा कोई भी दातार नहीं जिसने जोड़ा माँ से नाता बन गई उसकी भाग्य विधाता ओर किसी की पड़ती उसे दरकार नहीं मैय्या जैसा कोई भी दातार नहीं झूम के गाओ भक्तो ये मौका रोज रोज नहीं आता रोज रोज नहीं आता मौका रोज रोज नहीं आता मौका नागिन धुन आता तरी देवा मला पावशील का धुन पल्लो लटके रे म्हारो पल्लो लटके जरा सा जरा जरा सा जरा जरा सा जरा सिधो हो जा सावरिया मारो पल्लो लटके थोडी सी नहीं ज्यादा मेहर चाहिए तुम्हारी दया की नजर चाहिए दीवाने है दिवानो को ना घर चाहिए तुम्हारी दया की मेहर चाहिए
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

लोकप्रिय टैग

दुर्गा माता भजन और गीत | माँ शक्ति संग्रह भजन और भक्ति गीत संग्रह कृष्ण भजन और गीत | राधा-कृष्ण भक्ति संगीत संग्रह हनुमान भजन और गीत | बजरंगबली संग्रह राम भजन और गीत | प्रभु श्रीराम की स्तुति संग्रह