होमभजनसच्ची है तू सच्चा तेरा दरबार माता रानिए भजन लिरिक्स
सच्ची है तू सच्चा तेरा दरबार माता रानिए भजन लिरिक्स
Sachchi Hai Tu Sachcha Tera Darbar Mata Raniye Devi Bhajan Lyrics Hindi
Singer- Narendra Chanchal
सच्ची है तू सच्चा तेरा दरबार
माता रानिए...
कर दे दया की नज़र इक बार
माता रानिए...
ओ माता रानिये
जय जय माता रानिये
क्या गम है कैसी उलझन
जब सर पे तेरा हाथ है,
हर दुःख में हर संकट में
माता तू हमारे साथ है
तू प्यारी माँ और जग तेरा
परिवार माता रानिए
ओ माता रानिये
जय जय माता रानिये ...
इक दो नहीं लाखो यहाँ
आये बना कर टोलिया,
अपनी जुबा खोले बिना
भर कर गए हैं झोलिया
हरसुख मिलता है
करके तेरा दीदार माता रानिए
ओ माता रानिये
जय जय माता रानिये ...
तेरी दया की बूँद भी
ममता का एक सागर बने,
पत्थर कई हीरे है माँ
दर को तेरे छू कर बने
जन जन पे माँ है
तेरा बड़ा उपकार माता रानिए
ओ माता रानिये
जय जय माता रानिये ...
तू प्रेम की ज्योति जला
हर दिल से नफरत को मिटा
रूठे हुए बिछड़े हुए
भाई से भाई को मिला
युग युग तेरी पूजा
करे संसार माता रानिए
ओ माता रानिये
जय जय माता रानिये ...
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।