हनुमान जी भजन - राम पे जब जब विपदा आई कौन बना रखवाला
▶ Play
राम पे जब जब विपदा आई कौन बना रखवाला
मेरा बजरंग बाला हो मेरा बजरंग बाला
माता सिया को राम प्रभु से कौन मिलाने वाला
मेरा बजरंग बाला हो मेरा बजरंग बाला
जितने भी काम थे मुश्किल बजरंग के हिस्से आये
बजरंग के सिवा कोई सागर को लांघ ना पाए
रावण की सोने की लंका कौन जलाने वाला
मेरा बजरंग बाला हो मेरा बजरंग बाला
शक्ति लागी लक्ष्मण को और मूर्छा भारी आई
धरती पर देख लखन को जब रोने लगे रघुराई
संजीवन ला करके लखन को कौन बचाने वाला
मेरा बजरंग बाला हो मेरा बजरंग बाला
विभीषण ताना मारे बजरंग से सहा ना जाए
भक्ति कहते है किसको ये सबको ज्ञान कराये
भरी सभा में चिर के छाती कौन दिखाने वाला
मेरा बजरंग बाला हो मेरा बजरंग बाला
जो हनुमान ना होते ना होती राम कहानी
श्री राम प्रभु की महिमा घर घर ना जानी जाती
कहे पवन भक्ति का डंका कौन बजाने वाला
मेरा बजरंग बाला हो मेरा बजरंग बाला
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।