राधा ढूँढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा

radha-rani
यह मनमोहन गीत भगवान् कृष्ण और राधा के प्रेम पर आधारित है जिसमे राधा को श्री कृष्णा को ढूंढ़ते हुए वर्णन किया है।

राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा, श्याम देखा, घनश्याम देखा, ओ बंसी बजाते हुए, ओराधा तेरा श्याम देखा ॥ राधा तेरा श्याम हमने मथुरा मैं देखा, बंसी बजाते हुए, ओराधा तेरा श्याम देखा ॥ राधा तेरा श्याम हमने गोकुल मैं देखा गैया चराते हुए ओ राधा तेरा श्याम देखा ॥ राधा तेरा श्याम हमने वृन्दावन मैं देखा रास रचाते हुए ओ राधा तेरा श्याम देखा ॥ राधा तेरा श्याम हमने गतिपुरा मैं देखा, गोवर्धन उठाते हुए ओ राधा तेरा श्याम देखा ॥ राधा तेरा श्याम हमने सर्वजगत मैं देखा, राधा राधा जपते हुए, ओराधा तेरा श्याम देखा ॥ श्याम देखा, घनश्याम देखा, ओ बंसी बजाते हुए, ओराधा तेरा श्याम देखा ॥ राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.