डिफ़ॉल्ट
गर्म
प्रकृति

पार्वती भोले शंकर से लिरिक्स

पार्वती भोले शंकर से एक दिन पूछन लागी भूल तो ना जाओगे हमको तुम हो प्रभु बैरागी जैसे अमृत बाट दिया था जैसे लंका त्यागी भूल तो ना जाओगे हमको तुम हो प्रभु बैरागी कहते वेद पुराण सभी है शिव और शक्ति तभी पूर्ण है रहेगा हर पल साथ मे रखना भोले नाथ हमारा हाथ हमेशा हाथ मे शिव और शक्ति तभी पूर्ण है रहेगा हर पल साथ मे बरसों व्रत रक्खे मैंने लाखों शिव लिंग है बनाए मेरी भाग्य रेखा मे है महादेवा कब तुम थे आए मेरी हर एक साँस शिवाय मंत्र यही दोहराए बोले ॐ नमः शिवाय नमः ॐ नमः शिवाय वाघमबर त्रिपुरारी होती है बस बात तुम्हारी मेरी हर एक बात मे रखना भोले नाथ हमारा हाथ हमेशा हाथ मे जनम जनम का साथ हमारा भोले भूल ना जाना वचन दिए जो लेकर फेरे सातों वचन निभाना धूप छाव वाले सब मौसम मेरे साथ बिताना सदा सदा जो बरसाया है वही प्रेम बरसाना हर युंग मे बस मेरे होना ही शंकर महाराज भिगोना करुणा की बरसात मे रखना भोले नाथ हमारा हाथ हमेशा हाथ मे तुम शिव की शांति हो शिव तुम बिन सदा अधूरे साथ तुम्हारा पाकर गौरी शंकर हुए है पूरे अजर अमर है प्रेम हमारा सारी सहृष्टि जाने हम अपने आँगन की लक्ष्मी आए तुम्हें बनाने मस्तक पे चन्दा चमकाके नंदी पे आसान सजवाके शिवरात्रि की रात मे कल थे आज है कल भी रहेंगे गौरी शंकर साथ मे हाथ हमारा सदा रहेगा भोलेनाथ के हाथ मे रखना भोले नाथ हमारा हाथ हमेशा हाथ मे
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

लोकप्रिय टैग

दुर्गा माता भजन और गीत | माँ शक्ति संग्रह भजन और भक्ति गीत संग्रह कृष्ण भजन और गीत | राधा-कृष्ण भक्ति संगीत संग्रह हनुमान भजन और गीत | बजरंगबली संग्रह राम भजन और गीत | प्रभु श्रीराम की स्तुति संग्रह