ओ मेरे सावरे मिल गयी छाव रे

Song :- O Mere Saware Mil Gayi Chhav re Singer:- Uma Lahari

ओ मेरे सावरे, मिल गई छाव रै, ख़्वाब देखा जो, पूरा मेरा हो गया, देखते ही तुझे, मिल गया सब मुझे, मैं तेरा हो गया, तू मेरा हो गया। ओ मेरे साँवरे, मिल गई छाँव रै, ख़्वाब देखा जो, पूरा मेरा हो गया। मैं परेशान था, मेरा कोई था, ऐसे में हाथ तूने, जो पकड़ा मेरा, गर्दिशे मिल गई, मंजिले मिल गई, मैं तेरा हो गया, तू मेरा हो गया, देखते ही तुझे, मिल गया सब मुझे, मैं तेरा हो गया, तू मेरा हो गया। तुम जहाँ भी रहो, साथ मैं भी रहूँ, छोड़ मुझको ना, जाना मेरे साँवरे, भूल जो गए अगर, फेरना ना नज़र, मैं तेरा हो गया, तू मेरा हो गया, देखते ही तुझे, मिल गया सब मुझे, मैं तेरा हो गया, तू मेरा हो गया। मेरे मन मोहना, माया का मोह ना, लहरी जनमों जनम, बस तुम्हारा रहूँ, मेरी ये प्रार्थना, है ये आराधना, मैं तेरा हो गया, तू मेरा हो गया, देखते ही तुझे, मिल गया सब मुझे, मैं तेरा हो गया, तू मेरा हो गया। ओ मेरे साँवरे, मिल गई छाँव रै, ख़्वाब देखा जो, पूरा मेरा हो गया, देखते ही तुझे, मिल गया सब मुझे, मैं तेरा हो गया, तू मेरा हो गया। ओ मेरे साँवरे, मिल गई छाँव रै, ख़्वाब देखा जो, पूरा मेरा हो गया। देखते ही तुझे, मिल गया सब मुझे, मैं तेरा हो गया, तू मेरा हो गया।

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.