ओ लाज मेरी पत रखियो सदा भोलेबाबा लिरिक्स

Song :- O Laaj Meri Pat Rakhiyo Sada Bholebaba
Singer:-Sumit Saini / Bhagwat Suthar

ओ लाज मेरी पत रखियो सदा भोलेबाबा मतवाले रखवाले बबम बम भोले शंकर गले में नाग भयंकर बबम बम भोले शंकर गले में नाग भयंकर ओ लाज मेरी पत रखियो सदा भोलेबाबा मतवाले रखवाले माथे पे भोला चंदा सजाया कान में भोले तूने कुंडल सजाया शीश पे गंगा साज रही भोले मतवाले रखवाले बबम बम भोले शंकर गले में नाग भयंकर बबम बम भोले शंकर गले में नाग भयंकर ओ लाज मेरी पत रखियो सदा भोलेबाबा मतवाले रखवाले

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.