निगाहें फेर क्यों बैठे मेरा तो और ना कोई लिरिक्स

Song :- Nigahe Fer Kyo Baithe Mera To Aur Koi Na Singer:- Uma Lahari

निगाहें फेर क्यों बैठे, मेरा तो और ना कोई, तुम्हारे लाखों दीवाने, मेरा तो और ना कोई, निगाहें फेर क्यो बैठे, मेरा तो और ना कोई। अगर तुम मुस्कुराते हो, तो मैं भी मुस्कुराता हूँ, मधुर बंशी बजाते हो, तो मैं भी गुनगुनाता हूँ, हँसाए तो मैं हँसता हूँ, मेरा तो और ना कोई, निगाहें फेर क्यो बैठे, मेरा तो और ना कोई। तुम्हारे ही भरोसे तो, मेरी ये ज़िंदगानी है, मेरी तो प्रीत बस तुमसे, तुम्ही को ही निभानी हैं, कहूँ दिल की बता किस से, मेरा तो और ना कोई, निगाहें फेर क्यो बैठे, मेरा तो और ना कोई। मैं रह भी पाउँगा कैसे, हुए जो दूर तुम मुझसे, इशारा तो करो कोई, खता क्या हो गई मुझसे, रुलाए क्यों मुझे लहरी, मेरा तो और ना कोई, निगाहें फेर क्यो बैठे, मेरा तो और ना कोई। निगाहें फेर क्यों बैठे, मेरा तो और ना कोई, तुम्हारे लाखों दीवाने, मेरा तो और ना कोई, निगाहें फेर क्यो बैठे, मेरा तो और ना कोई।

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.