श्री कृष्ण - मोरी लागी लगन मनमोहन से

krishna-radha
मोरी लागी लगन मनमोहन से (Mohe Laagi Lagan Man Mohan Se) भगवान श्री कृष्ण को समर्पित भक्ति भजन है, जिसे देवी चित्रलेखा जी ने प्रस्तुत किया है। यह भजन मुख्यतः कृष्ण जन्माष्टमी, सत्संग समारोह एवं श्री कृष्ण मंदिरो में गाया व सुना जाता है।

मोरी लागी लगन मनमोहन से मोरी लागी लगन मनमोहन से छोड़ घर-बार, ब्रज धाम आई बैठी मोरे नैनों से… ओ, मोरे नैनों से निंदिया चुराई जिसने मैं तो नैना उसी से लगाए बैठी मोरी लागी लगन… कारो कन्हैया सो काजल लगाई के गालों पे “गोविंद”, “गोविंद” लिखाई के कारो कन्हैया सो काजल लगाई के गालों पे “गोविंद”, “गोविंद” लिखाई के गोकुल की गलियों में गोपाल ढूँढूँ मैं बावरी, अपनी सुद-बुद गँवाई के मिल जाए रास-बिहारी, मैं जाऊँ वारी-वारी कह दूँ नटखट से बात जिया की सारी बात समझेगो… बात समझेगो मेरी बिहारी कभी ये सरत मैं खुद ही से लगाए बैठी ऐसी लागी लगन मनमोहन से छोड़ घर-बार, ब्रज धाम आई बैठी जो हो सो हो, अब ना जाऊँ पलट के बैठी हूँ कान्हा की राहों में डट के जो हो सो हो, अब ना जाऊँ पलट के बैठी हूँ कान्हा की राहों में डट के जब तक ना मुखड़ा दिखाए सलोना काटूँगी चक्कर यूँ ही वंशीवट के उस मोर, मुकुट वाले से, गोविंदा से, ग्वाले से मन बाँध के रखना है उस मतवाले से जाने आ जाए… जाने आ जाए कब चाँद वो सामने भोर से ही मैं खुद को सजाए बैठी मोरी लागी लगन मनमोहन से छोड़ घर-बार, ब्रज धाम आई बैठी मोरे नैनों से… ओ, मोरे नैनों से निंदिया चुराई जिसने मैं तो नैना उसी से लगाए बैठी हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, कृष्णा-कृष्णा, हरे-हरे हरे रामा, हरे रामा, रामा-रामा, हरे-हरे हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, कृष्णा-कृष्णा, हरे-हरे हरे रामा, हरे रामा, रामा-रामा, हरे-हरे

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.