डिफ़ॉल्ट
गर्म
प्रकृति

मीरा दीवानी हो गयी रे

मीरा दीवानी हो गयी रे, मीरा दीवानी हो गयी श्याम रंग में रंगी चुनरिया, हो हो हो हो... मीरा दीवानी हो गयी रे, मीरा मस्तानी हो गयी... राणा की राजधानी छोड़ी लोक लाज सब छोड़ी, रंग के श्याम रंग में चुनर मीरा जी ने ओडी । लोक लाज की नहीं खबरिया, हो ओ ओ.. मीरा दीवानी हो गयी रे, मीरा मस्तानी हो गयी... इस दुनिया से प्रीत तोड़के श्यामल रंग चढ़ाया, साथ सभी का छोड़ दिया और गिरिधर गिरिधर गाया । वो तो ऐसी भाई बावरिया, हो ओ ओ, मीरा दीवानी हो गयी रे, मीरा मस्तानी हो गयी... पैरों में वो घुँघरू बाँध के नाचे झूमे गाए, भई विहरनी श्याम विरहा और ना कोई है भाए । वृन्दावन की गयी डगरिया, हो ओ ओ, मीरा दीवानी हो गयी रे, मीरा मस्तानी हो गयी... लगन लगी तेरे दरश की और ना कोई भाए, गली गली तोहे ढूंढती ढोले कही ना फिर वो पाए । तेरे दर पे बीती उमरिया, हो ओ ओ, मीरा दीवानी हो गयी रे, मीरा मस्तानी हो गयी...
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

लोकप्रिय टैग

भजन और भक्ति गीत संग्रह दीवाली 2025: लक्ष्मी पूजन, गोवर्धन पूजा, भाई दूज, पूजा संग्रह शनि देव भजन, आरती, चालीसा और व्रत कथा संग्रह