मेरी माँ खोल दे तू मेरे भी नसीब को लिरिक्स

Lyrics- Komal Bangyawal
Singer - Saleem

मेरी माँ....... खोल दे तू मेरे भी नसीब को, तार दे तू मैया इस गरीब को ॥ माँ खोल दे तू मेरे भी नसीब को ॥ तेरे दर आके दुख दिल के मैं रोता हूँ, अश्कों से तेरे मैया चरणों को धोता हूँ॥ तेरे होते दाती क्यूँ, दुखियाँ मैं होता हूँ चैन से ना जिऊँ मैया चैन से ना सोता हूँ ॥ गले से लगा लो बदनसीब को ॥ माँ खोल दे तू मेरे भी नसीब को ॥ ज्योत मैं जगाऊँ तेरी सांझ सवेरे, दूर करो मैया मेरे गम के अंधेरे॥ कष्ट निवारो मैया अब तू मेरे, आके गिरा हूँ मैया शरण में तेरे॥ भूलों ना माँ अपने अजीज को ॥ माँ खोल दे तू मेरे भी नसीब को ॥ अपने भक्तों को मैया दे दो दिलासा माँ, ममता से भर दो मैया मेरी भी कासा माँ॥ दूर ना जाये मेरे मुखड़े से हासा माँ, जाए ना दर से तेरा भक्त नीरासा माँ॥ तोड़ो ना माँ मेरी भी इस उम्मीद को॥ माँ खोल दे तू मेरे भी नसीब को॥

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.app All Rights Reserved.