मेरी बिगड़ी बनाने वाला एक तू है

krishna

मेरी बिगड़ी बनाने वाला मेरी किस्मत जगाने वाला एक तू है एक तू है एक तू ही तो है ओं श्याम तेरे सिवा श्याम मै तो किसी को ना जानू दिन और रात मै तो गुण तेरे गाऊ मुझे अपना समझने वाला मुझे गले से लगाने वाला एक तू है एक तू है एक तू ही तो है ओं श्याम तेरी दया से मेरा चलता गुजारा जब भी दुखो ने घेरा तुमको पुकारा मेरे दुखड़े मिटाने वाला आनंद बरसाने वाला एक तू है एक तू है एक तू ही तो है ओं श्याम अब तक निभाया है तो आगे भी निभाना बिच मझधार में तू छोड़ मत जाना मेरी नैया चलाने वाला रामा का तू ही रखवाला एक तू है एक तू है एक तू ही तो है ओं श्याम मेरी बिगड़ी बनाने वाला मेरी किस्मत जगाने वाला एक तू है एक तू है एक तू ही तो है ओं श्याम

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.