मेरे शंभू मेरे संग रहना लिरिक्स

Song :- Mere Shambhu Mere Sang Rahna
Singer:- Hansraj Raghuwanshi
Lyrics :-Deep Fateh

मेरे शंभू मेरे संग रहना मेरे शंभू मेरे संग रहना मैने तेरी कृपा से, सीखा है दु:ख सुख सेहना हाँ तू बिन बोले सब देता, बदले में कुछ भी ना लेता, तेरी कृपा हम पर बरसे, तुझसे मिलने को हम तरसे, तेरे दर आके आये चैना, तेरे दर आके आये चैना, हो जपता रहूँ बाबा, तेरी माला मेरी गहना, मेरे शंभू मेरे संग रहना, मेरे शंभू मेरे संग रहना, मैने तेरी कृपा से, सीखा है दु:ख सुख सेहना जो भी है तेरा है, कुछ भी ना मेरा है, बिन तेरे कुछ भी नहीं, तेरी मैं दुनिया में, देखूँ जहाँ भी, तो पता हूँ तुझको वहीँ, मेरी करे रखवाली शम्भु, तुन्ने है संभाली शम्भु, किश्ती मेरी कभी डूबे ना, हो दीप फतेह तेरा हुआ, दूर अँधेरा हुआ, तेरे नाम वाला दिया बुझे ना, हो तेरे रंग वाला चोला पहना, तेरे रंग वाला चोला पहना, तुन्ने ही बनायी दुनिया, तेरी दुनिया का क्या कहना, मेरे शंभू मेरे संग रहना, मेरे शंभू मेरे संग रहना, मैने तेरी कृपा से, सीखा है दु:ख सुख सेहना

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.