मेरे सांवरे तुझ बिन नहीं जग में मेरा कोई आसरा

shri-krishnas_htakam

मेरे सांवरे तुझ बिन नहीं जग में मेरा कोई आसरा तूने अगर ठुकरा दिया कही हो ना जाऊ मै बावरा मेरे सांवरे तुझ बिन नहीं जग में मेरा कोई आसरा लोग कहते है तुझको दिलवाला हारे भक्तो का भी रखवाला कोई आया जो मांगने वाला जिसने जो मांगा वो ही दे डाला झोली मेरी भी खाली है भर दो इसे अब साँवरा तूने अगर ठुकरा दिया कही हो ना जाऊ मै बावरा मेरे सांवरे तुझ बिन नहीं जग में मेरा कोई आसरा सारी दुनिया ने ठुकराया है क्या कहू कितना सताया है मै जो निर्धन हु तेरी माया है क्यों गरीब को मिलता नहीं तेरे द्वार पर भी आसरा तूने अगर ठुकरा दिया कही हो ना जाऊ मै बावरा मेरे सांवरे तुझ बिन नहीं जग में मेरा कोई आसरा दुनिया ठुकराए मुझको चलता है मुझे ना अपनाये ये भी चलता है तू ना अपनाये दिल मेरा जलता है पर बता दे तू क्यों ना पिघलता है तेरा साथ मांगू मै सदा संग प्रीत तेरी सांवरा तूने अगर ठुकरा दिया कही हो ना जाऊ मै बावरा मेरे सांवरे तुझ बिन नहीं जग में मेरा कोई आसरा

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.