कृष्णा भजन - मेरे मोहन तेरा मुस्कुराना

krishna
▶ Play

ओं मेरे कान्हा तेरा मुस्कुराना भूल जाने के काबिल नहीं है चोट खायी है दिलपे ये मैंने वो दिखने के काबिल नहीं है मेरे मोहन तेरा मुस्कुराना भूल जाने के काबिल नहीं है जबसे देखा है जलवा तुम्हारा कोई आँखों में जचता नहीं है यूं तो देखे बहुत नूर वाले सारे आलम में तुमसा नहीं है मेरे मोहन तेरा मुस्कुराना भूल जाने के काबिल नहीं है तेरी सूरत पे क़ुर्बान जाऊ तेरी आँखे है या मैं के प्याले जिनको नज़रो से तुमने पिलाई होश आने के काबिल नहीं है मेरे मोहन तेरा मुस्कुराना भूल जाने के काबिल नहीं है मैंने पूछा की अब कब मिलोगे पहले मुस्काये फिर हंस के बोले सबके दिल में समाये हुए है आने जाने के काबिल नहीं है मेरे मोहन तेरा मुस्कुराना भूल जाने के काबिल नहीं है मेरे मोहन तेरा मुस्कुराना भूल जाने के काबिल नहीं है चोट खायी है जो मैंने दिल में वो दिखने के काबिल नहीं है मेरे मोहन तेरा मुस्कुराना भूल जाने के काबिल नहीं है

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.