मेरा आज भी तु है मेरा कल भी तु है लिरिक्स

Song :- Mera Aaj Bhi Tu Hai Mera Kal Bhi Tu Hai
Singer:- Pamela Jain
Lyrics :-Shardul Rathod

मेरा आज भी तु है मेरा कल भी तु है, मेरी हर एक मुश्किल का हल भी तु है, मेरी शक्ति है तु मेरी भक्ति है तु, मेरे जीवन का हर एक पल भी तु है. ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय मेरी शक्ति है तु मेरी भक्ति है तु, मेरे जीवन का हर एक पल भी तु है.... तु ही बिगाड़े तु ही सवाँरे, तेरा खेल बड़ा है न्यारा, बन सहाय तु मेरा हर पल, जब जब मैंने दिल से पुकारा, मेरी शक्ति है तु मेरी भक्ति है तु, मेरे जीवन का हर एक पल भी तु है..... ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय मेरी शक्ति है तु मेरी भक्ति है तु, मेरे जीवन का हर एक पल भी तु है…… तेरे बिन मै कुछ भी नहीं हु, तुझसे ही सर मेरे जीवन का, शिव तुझसे ही मेरी खुशियां है, तुझसे ही नाता मेरे तन मन का, मेरी शक्ति है तु मेरी भक्ति है तु, मेरे जीवन का हर एक पल भी तु है..... ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय मेरी शक्ति है तु मेरी भक्ति है तु, मेरे जीवन का हर एक पल भी तु है... जब जब मैंने अरज लगायी, तेरी करुना तब तब पायी, बिन मांगे ही सब दे डाला, जग में है प्रभु तेरी प्रभुताई, मेरी शक्ति है तु मेरी भक्ति है तु, मेरे जीवन का हर एक पल भी तु है..... ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय मेरी शक्ति है तु मेरी भक्ति है तु, मेरे जीवन का हर एक पल भी तु है.... दूर ना करना अपनी शरण से, लगा के रखना अपने चरण से, ऐसी भक्ति देना भोले, मुक्ति पाऊ जनम मरण से, मेरी शक्ति है तु मेरी भक्ति है तु, मेरे जीवन का हर एक पल भी तु है..... ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय मेरी शक्ति है तु मेरी भक्ति है तु, मेरे जीवन का हर एक पल भी तु है...

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.