डिफ़ॉल्ट
गर्म
प्रकृति

मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा लिरिक्स

ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय सत्य है ईश्वर शिव है जीवन सुन्दर ये संसार है तीनों लोक है तुझमे तेरी माया अपरम्पार है ओम नमः शिवाय नमो ओम नमः शिवाय नमो मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा पार्वती जब सीता बन कर जय श्री राम के सम्मुख आई राम ने उनको माता कहकर शिव शंकर की महिमा गायी शिव भक्ति में सब कुछ सूझा शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा तेरी जटा से निकली गंगा और गंगा ने भीष्म दिया है तेरे भक्तों की शक्ति ने सारे जगत को जीत लिया है तुझको सब देवोँ ने पूजा शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा मन मेरे मंदिर शिव मेरी पूजा शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा ओम नमः शिवाय नमो ओम नमः शिवाय नमो ….
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

लोकप्रिय टैग

दुर्गा माता भजन और गीत | माँ शक्ति संग्रह भजन और भक्ति गीत संग्रह कृष्ण भजन और गीत | राधा-कृष्ण भक्ति संगीत संग्रह हनुमान भजन और गीत | बजरंगबली संग्रह राम भजन और गीत | प्रभु श्रीराम की स्तुति संग्रह