मैया के दीवानों ने दरबारा सजाया है भजन लिरिक्स

Song :- Maiya Ke Deewano Ne
Singer :- Shahnaaz Akhtar
Music :- Prateek Shrivastava
Lyrics & Composition :- Shahnaaz Akhtar

मैया के दीवानों ने दरबारा सजाया है और मिलके भक्तो ने जयकारा लगाया है कोई माँ को फुल चढाये कोई आकर दीप जलाये मैया के दीवानों ने लाल झंडा चढाया है मैया के दीवानों ने दरबारा सजाया है कोई लाल चुनर ले आये कोई नौरंग चुनरी लाये मैया के दीवानों ने अरे चोला चढ़ाया है मैया के दीवानों ने दरबारा सजाया है कोई माँ की आरती गाये कोई भजनों में खो जाये मैया के दीवानों ने जगराता कराया है मैया के दीवानों ने दरबारा सजाया है कंठ में मेरे आन विराजी देखो मैया शेरोवाली मैया से लगन लागी भजन बनआया है मैया के दीवानों ने दरबारा सजाया है और मिलके भक्तो ने जयकारा लगाया है

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.