डिफ़ॉल्ट
गर्म
प्रकृति

मै तुमको शीश नवाता हूँ लिरिक्स

जहाँ पवन बहे संकल्प लिए जहाँ पर्वत गर्व सीखातें हैं जहाँ ऊँचे नीचे सब रस्ते भक्ति के सुर में गाते हैं || उस देवभूमि के ध्यान से मै धन्य धन्य हो जाता हूँ उस देवभूमि के ध्यान से मै धन्य धन्य हो जाता हूँ || है भाग्य मेरा सौभाग्य मेरा मै तुमको शीश नवाता हूँ || मै तुमको शीश नवाता हूँ और धन्य धन्य हो जाता हूँ मै तुमको शीश नवाता हूँ और धन्य धन्य हो जाता हूँ हो जाता हूँ, हो जाता हूँ || मांडवे की रोटी और हुड़के की थाप हर एक मन करता शिवजी का जाप ऋषि मुनियों की है ये तपोभूमी इतने वीरों की ये जन्मभूमी || तुम आँचल हो भारत का जीवन की धूप में छाँव तुम | तुम आँचल हो भारत का जीवन की धूप में छाँव तुम बस छूने से तर जाए सबसे पवित्र वो पाँव हो तुम || बस लिए समर्पण तन मन से मै देवभूमी में आता हूँ है भाग्य मेरा सौभाग्य मेरा मै तुमको शीश नवाता हूँ || मै तुमको शीश नवाता हूँ और धन्य धन्य हो जाता हूँ मै तुमको शीश नवाता हूँ और धन्य धन्य हो जाता हूँ || मै तुमको शीश नवाता हूँ और धन्य धन्य हो जाता हूँ मै तुमको शीश नवाता हूँ और धन्य धन्य हो जाता हूँ हो जाता हूँ, हो जाता हूँ || है भाग्य मेरा सौभाग्य मेरा मै तुमको शीश नवाता हूँ मै तुमको शीश नवाता हूँ ||
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

लोकप्रिय टैग

दुर्गा माता भजन और गीत | माँ शक्ति संग्रह भजन और भक्ति गीत संग्रह कृष्ण भजन और गीत | राधा-कृष्ण भक्ति संगीत संग्रह हनुमान भजन और गीत | बजरंगबली संग्रह राम भजन और गीत | प्रभु श्रीराम की स्तुति संग्रह