मै जहा भी रहू बरसाना मिले

Song :- Mai Jaha Bhi Rahu Barsana Mile गायिका:-पूनम दीदी

तेरे रंग में रंगा ज़माना मिले मैं जहाँ भी रहूँ बरसाना मिले मैं जहाँ भी रहूँ बरसाना मिले सारे जग में तेरा ही तो एक नूर है मेरा कान्हा भी तुझसे ही मशहूर है बदकिस्मत है वो जो तुझसे दूर है तेरे नाम का हर मस्ताना मिले मैं जहाँ भी रहूँ बरसाना मिले तेरी रहमत के गीत गाने आया हु में कई गुनाहो की सौगात लाया हु में कर दो करुणा जगत का सताया हु में दर पर आया हु में , आजा आया हु में कर दो करुणा जगत का सताया हु में रहमत का इशारा नजराना मिले मैं जहाँ भी रहूँ बरसाना मिले तेरी पायल बंसी उनकी बजती रहे जोड़ी प्रीतम प्यारे की सजती रहे तेरे रसिकों पे छायी ये मस्ती रहे तेरी मस्ती रहे हां तेरी मस्ती रहे तेरे चरणों की रज में ठिकाना मिले में जहाँ भी रहु बरसाना मिले तेरा बरसाना राधे मेरी जान है मेरे अरमानो की आन है शान है तेरी गलियों पर जाकर ये कुर्बान हाँ ये मेरी जान है मेरी जान है तेरी गलियों पर जाकर ये कुर्बान गाउ जब भी तेरा अफसाना मिले मैं जहाँ भी रहूँ बरसाना मिले खुश रहे तू सदा ये दुआ है मेरी बरसाना पहले ये सदा है मेरी तेरे चरणों में रहना सजा है मेरी रवि रस का सदा ही दीवाना मिले मैं जहाँ भी रहूँ बरसाना मिले

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.