मैं बेटी हू महाकाल की लिरिक्स

Song :-Mai Beti Hu Mahakal Ki
Singer:- 56 indori

शिव समान दाता नही, विपद निवारण हार। लज्जा मोरी राखियो शिव नन्दी के असवार।। ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय हरी ओम नमः शिवाय शिव को जीवन सौप दिया अब चिंता नही है काल की भोले बाबा मेरे है मैं बेटी हू महाकाल की बम भोले बम भोले बम बम ओम नमः शिवाय हरी ओम नमः शिवाय तन मन धन अर्पित किया माँ गोरा के नाथ को थाम लिया है महादेव ने मेरे नन्हे हाथो को जपती हू मैं निश दिन माला ओ ओ ओ ओ....... जपती हू मैं निश दिन माला मृत्युंजय मुंड माल की भोले बाबा मेरे है मैं बेटी हू महाकाल की कण्ठ में मेरे नीलकण्ठ को नांद सुनाई देता है, हाँ नांद सुनाई देता है हर धड़कन में महाँकाल तेरा नाम सुनाई देता है तन पे मैंने भस्म रमाई धक धक धुनि ज्वाला की भोले बाबा मेरे हैं मैं बेटी हूँ महाँकाल की जग में किसकी प्यास बुझी है, जग तो जागा सपना है। शिव चरणों मे आयी हूँ मैं, शिव ही केवल अपना है ।। जय हो जय हो अवन्त वासी कालो के महाँकाल की भोले बाबा मेरे हैं मैं बेटी हूँ महाँकाल की

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.