डिफ़ॉल्ट
गर्म
प्रकृति

शिव भजन - मैं बन जाना फकीर लिरिक्स

shiv
वीडियो चलाएं
चल पेया झोला लेके प्यार दा प्यार ना मिले कहिं पैसा देके लाते हैं खुशियां नु पर यार ना मिले कहीं जिंदगी ये दो पल्लं दी हस्ते गांदे कट लैनी तेरी मेरी सेम कहानी ना कोई राजा ना रानी ये रंग बिरंगी दुनिया इसे माया का चड़ा है फितूर मैं आजाद परिंदा नी मैं उड़ जाना बड़ी दूर मैं बन जाना फकीर मैं जग तो की लेना नी मैं बन जाना फकीर मैं जग तो की लेना जीते ले जावे तकदीर ओथे मैं तुर जाना बान जाना फकीर यह कोन किसका हो पाया कुछ भी नहीं सच यहाँ सब फसे माया के जाल में कुछ को नशे ने दुबया अनोखा नजारा ये दुनिया का ना कोई अपना ना कोई बेगना जिस्को भी समझा था अपना कभी मैंने उसने हाय समझा बेगना ओह बड़ी कोठी नहीं चाहिदी इक झोपड़ी ही सही दिल दा है जे सुखून घर मिल जाए रे कहि मैं बन जाना फकीर मैं जग तो की लेना दुनिया है मेला यहाँ खेल सब ने खेला दुनिया है मेला यहाँ खेल सब ने खेला ना मदद की ढेले की पर ज्ञान सबी ने पेला मैं बन जाना फकीर मैं जग तो की लेना नी मैं बन जाना फकीर मैं जग तो की लेना जीते ले जावे तकदीर ओथे मैं तुर जाना बान जाना फकीर
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

लोकप्रिय टैग

दुर्गा माता भजन और गीत | माँ शक्ति संग्रह भजन और भक्ति गीत संग्रह कृष्ण भजन और गीत | राधा-कृष्ण भक्ति संगीत संग्रह हनुमान भजन और गीत | बजरंगबली संग्रह राम भजन और गीत | प्रभु श्रीराम की स्तुति संग्रह