महाकाल की नगरी में मकान‌ होना‌ चाहिए लिरिक्स

Song :- Mahakal Ki Nagari Me Makan
Singer:- Kishan Bhagat

महाकाल की नगरी में, मकान‌ होना‌ चाहिए, हर दिन बाबा तेरे, दर पे में आऊँगा, रोज सुबह शाम तेरे, दर्शन पाऊँगा, मुझको तो रोज, तेरा दर्शन चाहिए, महाकाल की नगरी में, मकान‌ होना‌ चाहिये आपका तो लगता है, एक ही सपना, बाबा महाकाल जपना, और‌ महाकाल अपना, क्षिप्रा जी में नहाकर, माँ हरसिद्धि भी जाऊँगा, चिंतामन‌ गणेश‌ जाकर, चिंता मिटाऊँगा, काल भैरव बाबा के भी, दर्शन मुझे चाहिए, महाकाल की नगरी में, मकान‌ होना‌ चाहिये ना पैसा लगता है, ना खर्चा लगता है, बाबा महाकाल बोलिए, बड़ा अच्छा लगता है, तेरी ही कृपा से बाबा, सारा ये संसार है, किशन भगत पर भी तो बाबा, तेरा आशीर्वाद है, तेरी ही कृपा से सारे, काम होना चाहिए, महाकाल की नगरी में, मकान‌ होना‌ चाहिये। महाकाल तुम से छुप जाये, ऐसी कोई बात नहीं, कृपा तेरी मुझ पर है, मेरी कोई औकात नहीं, ओम नमः शिवाय, ओम नमः शिवाय, मुझको तो बस, महाकाल बाबा चाहिए, महाकाल की नगरी में, मकान‌ होना‌ चाहिये

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.