डिफ़ॉल्ट
गर्म
प्रकृति

महादेव आ जाते मेरे सामने लिरिक्स

ना जाने किस भेष में आकर, काम मेरा कर जाते हैं, मैं जो भी माँगू मेरे महादेव चुपके से दे जाते हैं, मैं जब भी उनका ध्यान धरूँ, मन ही मन शिव का नाम जपूँ, महादेव आ जाते मेरे सामने, महादेव आ जाते मेरे सामने बड़े कृपालु बड़े दयालु, मेरा भोला भंडारी, भक्तोँ की हर खबर है रखते, जाने कैसे त्रिपुरारी, मैं तो निष दिन उनकी सेवा करूँ, मन ही मन शिव का नाम जपूँ, मैं तो निष दिन उनकी सेवा करूँ, मन ही मन शिव का नाम जपूँ, ओ महादेव आ जाते, मेरे सामने, महादेव आ जाते, मेरे सामने, धन दौलत वर पुत्र बाँटते, फिरते महल अटारी , भस्म रमाये पर्वत मरघट, घूमे बनके भिखारी, मिले जो भी सच्चे मन से कहूँ, मन ही मन शिव का नाम जपूँ, मिले जो भी सच्चे मन से कहूँ, मन ही मन शिव का नाम जपूँ, ओ, महादेव आ जाते, मेरे सामने, महादेव आ जाते, मेरे सामने
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

लोकप्रिय टैग

दुर्गा माता भजन और गीत | माँ शक्ति संग्रह भजन और भक्ति गीत संग्रह कृष्ण भजन और गीत | राधा-कृष्ण भक्ति संगीत संग्रह हनुमान भजन और गीत | बजरंगबली संग्रह राम भजन और गीत | प्रभु श्रीराम की स्तुति संग्रह