होमभजनमाँ बमलेश्वरी ने बनवाया सुन्दर उड़न खटोला लिरिक्स
माँ बमलेश्वरी ने बनवाया सुन्दर उड़न खटोला लिरिक्स
Song- Maa Bamleshwari Ne Banwaya Sundar Udan Khatola
सीढिया चढ़ी ना जाये जिन से
दुखी जिनका चोला
माँ विमले ने उन भक्तो के
दिल का दर्द टटोला
क्या किया माँ बमलेश्वरी ने
उड़न खटोला उड़न खटोला
माँ बमलेश्वरी ने बनवाया
सुन्दर उड़न खटोला
लाये ले जाये दर्शन कराये
मैया का अलबेला रे
माँ बमलेश्वरी ने बनवाया
सुन्दर उड़न खटोला
जिनसे रस्ता चला ना जाये
माता के पर्वत का
माँ ने खोल दिया दरवाजा
उन सब की किस्मत का
माता का वरदान है भक्तो
आनो का अनमोला रे
माँ बमलेश्वरी ने बनवाया
सुन्दर उड़न खटोला
माँ है ममता वाली
कभी ना कड़ी परीक्षा लेती
कैसी कैसी सुविधा देखो
माँ बमलेश्वरी देती
देख सीढी की कठिन चढ़ाई
मेरी मैया का मन डोला रे
माँ बमलेश्वरी ने बनवाया
सुन्दर उड़न खटोला
ये कितनी अनमोल दौलते
माँ है कितनी प्यारी
आते जाते देखो धरती
स्वर्ग से लगती न्यारी
झूले में बैठा जो झुमके
जय माता दी बोला रे
माँ बमलेश्वरी ने बनवाया
सुंदर उड़न खटोला
लाये ले जाये दर्शन कराये
मैय्या का अलबेला रे
माँ बमलेश्वरी ने बनवाया
सुंदर उड़न खटोला
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।