लाल लाल चुनरी मैया तेरी लेकर आयेंगे भजन लिरिक्स

लाल लाल चुनरी मैया तेरी लेकर आयेंगे धानी चुनर में ओ माँ अम्बे जगदम्बे सितारे हम जड़वाएंगे मैया जी का रूप अपने हाथो से सजायेंगे मैया को सजायेंगे हम मैया को सजायेंगे गोरे गोरे हाथो में हम मेहंदी लगायेंगे मेहंदी लगायेंगे हम मेहंदी लगायेंगे पाव में पायल माँ हाथो प्यारी चूड़ी हम पहनाएंगे लाल लाल चुनरिया में तेरी लेकर आयेंगे चरणों से मैया तेरी दूर नहीं जायेंगे दूर नहीं जायेंगे हम दूर नहीं जायेंगे कहा ऐसी ममता कहा प्यार तेरा पाएंगे मैया के दरश के नज़ारे बड़े प्यारे नैना बस जायेंगे लाल लाल चुनरिया मैया तेरी लेकर आयेंगे हे जगजननी हमपे कृपा इतनी करना कृपा तू करना माँ तू कृपा तू करना भक्ति का दान देके झोली तू भरना झोली तू भरना माँ झोली तू भरना सुबह श्याम मैया रानी दर पे तेरे नाम तेरा हम गायेंगे लाल तेरा चुनरिया मैया तेरी लेकर आयेंगे धानी चुनर में ओ माँ अम्बे जगदम्बे सितारे हम जड़वाएंगे लाल चुनार में रूप लगे कितना प्यारा वैष्णो माँ मिल के बोलो जयकारा लाल तेरा चुनरिया मैया तेरी लेकर आयेंगे

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.