लागी तुम संग यारी मेरे बांके बिहारी

kunj-bihari
लागी तुम संग यारी मेरे बांके बिहारीएक भक्तिगीत है जिसे श्री मृदुल कृष्ण गोस्वामी जी ने अपने मधुर ध्वनि में प्रस्तुत किया है। यह भजन में भगवान श्री कृष्ण के श्रृंगार और अलौकिक सुंदरता का वर्णन करता है। यह एक लोकप्रिय भजन है।

लागी तुम संग यारी, मेरे बांके बिहारी, बांके बिहारी, मेरे कुंज बिहारी, लागीं तुम संग यारी, मेरे बांके बिहारी ॥ कटी में पीताम्बर, गले में है माला, मुकुट को धारण, किए है गोपाला, घूंघराली लट कारी कारी, मेरे बांके बिहारी, लागीं तुम संग यारी, मेरे बांके बिहारी ॥ साँवरी सूरत के, दर्शन तुम्हारे, मुरली मनोहर, जबसे निहारे, बन बैठे तेरे पुजारी, मेरे बांके बिहारी, लागीं तुम संग यारी, मेरे बांके बिहारी ॥ निधिवन में नित, रास रचावे, सब सखियाँ मिल, गीत सुनावे, नाचे है बारी बारी, मेरे बांके बिहारी, लागीं तुम संग यारी, मेरे बांके बिहारी ॥ श्री हरिदास के, प्यारे हो तुम, मेरी भी आँखों के, तारे हो तुम, चरण कमल बलिहारी, मेरे बांके बिहारी, लागीं तुम संग यारी, मेरे बांके बिहारी ॥ लागी तुम संग यारी, मेरे बांके बिहारी, बांके बिहारी, मेरे कुंज बिहारी, लागीं तुम संग यारी, मेरे बांके बिहारी ॥

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.