डिफ़ॉल्ट
गर्म
प्रकृति

लागी लगन शंकरा लिरिक्स

जय हो, जय हो, जय हो तेरी शंकरा जय हो, जय हो, जय हो तेरी शंकरा लागी तुझसे लगन शंकरा मन तुझमे मगन शंकरा कोई कहे तुझे शिव वैरागी लगन मेरी तुझसे लागी कोई कहे तुझे आदिनाथ कोई कहे तुझे आदिनाथ मुझको है बस तेरा साथ शंकरा लागी तुझसे लगन शंकरा मन तुझमे मगन शंकरा डम डम डम डमरू तेरा बाजे सर पे चँदा मामा साजे हाथ में तेरे त्रिसूल भोले जटा में तेरे गंगा माँ विराजे गले में तेरे सर्प माला गले में तेरे सर्प माला आसन तेरा मृग की छाला शंकरा लागी तुझसे लगन शंकरा मन तुझमे मगन शंकरा देव महादेव हरी तुम हो महेश संग गौरा मैया संग कार्तिक गणेश तू ही कीर्तिवास है भोले लगन मेरी तुझसे लागी मिट गए कलेश कोई कहे तुझे जटाधारी तू ही है भोला भंडारी चरण में झुके दुनिया सारी शंकरा लागी तुझसे लगन शंकरा मन तुझमे मगन शंकरा महिमा देव तेरी जाता जाऊं जहाँ भी जाऊं भोले तुझको पाऊं रघुवंशी गाये तेरी महिमा महिमा गाके सबको मैं सुनाऊँ देवो में तुम देव दयाला पीवे भोला विष का प्याला तू ही महादेव प्यारा शंकरा लागी तुझसे लगन शंकरा मन तुझमे मगन शंकरा सुनो भोले गोरा बोली खेलेंगे भोले संग तेरे होली रूप देखा बैरागी तेरा भोले जी मैं तो तेरी हो ली होली खेले अम्बीरा से खोये ना रंग भोले को भावे धतूरा विष और भंग नामो में नाम तेरा भोले जी है मस्त मलंग रहना है भोले मुझको होके आज तुझमे मगन होके आज तुझमे मगन होके आज तुझमे मगन
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

लोकप्रिय टैग

दुर्गा माता भजन और गीत | माँ शक्ति संग्रह भजन और भक्ति गीत संग्रह कृष्ण भजन और गीत | राधा-कृष्ण भक्ति संगीत संग्रह हनुमान भजन और गीत | बजरंगबली संग्रह राम भजन और गीत | प्रभु श्रीराम की स्तुति संग्रह