कृपा कर दो, दया कर दो ,लाडली श्री राधे

Singer:- Uma Lahari

जय राधे जय राधे, राधे राधे श्री राधे, कृपा कर दो, दया कर दो, लाडली श्री राधे, अखिल अराधिनी श्री राधे,, जगत स्वामिनी श्री राधे, कृपा कर दो, दया कर दो, लाडली श्री राधे। लजाती सी, लुभाती सी, मधुर मनमोहिनी राधे, रसिक रस रागिनी राधे, चमकती चाँदनी राधे, हर विपदा मेरी हर लो, लाडली श्री राधे। कृपा कर दो, दया कर दो, लाडली श्री राधे। लताओं सी, छटाओं सी, दमकती दामिनी राधे, मगन मनभाविनी राधे, सिंधु भव तारिणी राधे, जीवन को सफल कर दो लाडली श्री राधे। कृपा कर दो, दया कर दो, लाडली श्री राधे। कविता वेद ग्रंथों सी, कंवल सी शोभिनी राधे, लहर (लहरी) की श्री राधे, सफल सुविचारिणी राधे, मुझपर भी नजर कर दो, लाडली श्री राधे। कृपा कर दो, दया कर दो, लाडली श्री राधे।

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.