डिफ़ॉल्ट
गर्म
प्रकृति

खाटू श्याम भजन - किसको कहूं मैं अपना किसको कहूं पराया लिरिक्स

khatushyam
वीडियो चलाएं
खाटू वाले मेरे श्याम, मेरे प्रभु मेरे श्याम किसको कहूं मैं अपना किसको कहूं पराया हर एक शख्स ने है दिल मेरा दुखाया किसको कहूं मैं अपना..... तेरे सिवा बाबा कोई समझ ना पाया हर एक शख्स ने है दिल मेरा दुखाया किसको कहूं मैं अपना..... तेरे तो मुझ पर बाबा एहसान हीं बहुत है फिर भी कभी ना कहता एहसानमंद तू है हमदर्द बनके सबने हर दर्द को बढ़ाया दिल को सुकून बाबा चरणों में तेरे आया किसको कहूं मैं अपना...... मुझको नहीं जरूरत कि कोई मुझको समझे तू जानता है मुझको यह बात ही बहुत है मैं पापी हूं या कपटी यह जानता तू ही है मैं हरी जब भी बाबा तूने गले लगाया किसको कहूं मैं अपना..........
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

लोकप्रिय टैग

दुर्गा माता भजन और गीत | माँ शक्ति संग्रह भजन और भक्ति गीत संग्रह कृष्ण भजन और गीत | राधा-कृष्ण भक्ति संगीत संग्रह हनुमान भजन और गीत | बजरंगबली संग्रह राम भजन और गीत | प्रभु श्रीराम की स्तुति संग्रह