करें भगत हो आरती - भक्ति और श्रद्धा का अनुपम गीत

durga
"करे भगत हो आरती" एक भोजपुरी देवी दुर्गा की आरती है। एक भक्तिमय आरती है जो भगवान के प्रति प्रेम और श्रद्धा को व्यक्त करती है। इस आरती का गायन मन को शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करता है।

करें भगत हो आरती माई दोई बिरियां सोने के लोटा गंगा जल पानी माई दोई बिरियां, अतर चढें दो दो सिसियां माई दोई बिरियां, करें भगत हो आरती माई दोई बिरियां लाए नंदन वन से फुलवा माई दोई बिरियां , हार बनाये चुन चुन कलियां माई दोई बिरियां , करें भगत हो आरती माई दोई बिरियां पान सुपारी माई ध्वजा नारियल दोई बिरियां , धूप कपूर चढ़े चुड़ियाँ माई दोई बिरियां , करें भगत हो आरती माई दोई बिरियां लाल वरण सिंगार करे माई दोई बिरियां , मेवा खीर सजी थरियां माई दोई बिरियां , करें भगत हो आरती माई दोई बिरियां पांच भगत मिल जस तोरे गावे माई दोई बिरियां काटो बिपत की भई जरियां माई दोई बिरियां करें भगत हो आरती माई दोई बिरियां

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.