कान्हा काटै मतना चुटकी मेरी फूट जावैगी मटकी
▶ Play
कान्हा काटै मतना चुटकी मेरी फूट जावैगी मटकी
फूट जावैगी मटकी मेरे लाग जावेगी झटकी
कान्हा काटै मतना चुटकी मेरी फूट जावैगी मटकी
तू मटक मटक के चालै राधे कमर कसुती हाले
कमर कसुती हाले मेरी कमर कसुती हाले
तू मटक मटक के चालै राधे कमर कसुती हाले
कान्हा काटै मतना चुटकी मेरी फूट जावैगी मटकी
तू नन्द गाव का छोरा कान्हा मन का बड़ा छिछोरा
मन का बड़ा छिछोरा कान्हा मन का बड़ा छिछोरा
कान्हा काटै मतना चुटकी मेरी फूट जावैगी मटकी
तू बरसाने कि छोरी तेरी बहयीया गोरी गोरी
ये बहयीया गोरी गोरी तोहरी बहयीया गोरी गोरी
कान्हा काटै मतना चुटकी मेरी फूट जावैगी मटकी
या राधा तन्ने बुलावै कान्हा नहीं टैम पे आवे
नहीं टैम पे आवे हो तू खामखा बाट दिखावै
कान्हा काटै मतना चुटकी मेरी फूट जावैगी मटकी
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।