कान्हा कान्हा आन पड़ी मैं तेरे द्वार

krishna
कान्हा कान्हा आन पड़ी मैं तेरे द्वार (Kanha Aan Padi Main Tere Dwar) एक लोकप्रिय श्री कृष्ण भक्ति गीत है, जो की समीर गांगुली जी द्वारा वर्ष 1967 में निर्देशित फिल्म “शागिर्द” का एक लोकप्रिय गीत है। इस गीत को स्वर दिया है लता मंगेशकर जी ने।

कान्हा कान्हा आन पड़ी मैं तेरे द्वार मोहे चाकर समझ निहार कान्हा कान्हा आन पड़ी मैं तेरे द्वार……….. तू जिसे चाहे वैसी नहीं मैं हां तेरी राधा जैसी नहीं मैं फिर भी तो ऐसी वैसी नहीं मैं कृष्णा मोहे देख तो ले एक बार कान्हा कान्हा आन पड़ी मैं तेरे द्वार……. बूंद ही बूंद मैं प्यार की चुनकर प्यासी रही पर लाई हूं गिरधर ऐसे ना तोड़ो आश की गागर मोहना ऐसी काकरिया ना मार कान्हा कान्हा आन पड़ी मैं तेरे द्वार…….. माटी करो या घर की बना लो तन मेरे को चरणों से लगा लो मुरली समझ आंखों से उठा लो सोचो सोचो कुछ अब ना कृष्ण मुरार कान्हा कान्हा आन पड़ी मैं तेरे द्वार………

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.