काली कंकाली मैया लिरिक्स

Song- Kali Kankali Maiya
Singer- Kaushalya Ramawat

काली कंकाली मैया , शक्ति भवानी रे । अरे दायोडी भुजा पर , भेरू खेले हो माँ। २ आगे तो आगे भेरू, डमरू बजावे रे । लारे लारे मैया चली आवे ओ नाथ । २ काली कंकाली मैया , शक्ति भवानी रे । अरे दायोडी भुजा पर , भेरू खेले हो माँ। २ साची बतावा राजा , डर थारो लागे रे। झूठ मासु बोलियों कोणी जावे राज। २ काली कंकाली मैया , शक्ति भवानी रे । अरे दायोडी भुजा पर , भेरू खेले हो माँ। २ गंगा तट पे भुत लाग जा, भक्तो का मन धाम है। समसानो के वासी है ये , सारे जग में नाम है।२ काली कंकाली मैया , शक्ति भवानी रे । अरे दायोडी भुजा पर , भेरू खेले हो माँ। २ के बतलावा राजा , के बतलावा राजा रे । दान तो में थासु लेबा आई ओ राज। २ थारो तो शीश रानी , मैया ने देवो। दुनिया माई नाम थारो होसी ओ राज। २ काली कंकाली मैया , शक्ति भवानी रे । अरे दायोडी भुजा पर , भेरू खेले हो माँ। २

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.