कृष्णा भजन - तेरा दरबार निराला बिन मांगे देने वाला

krishna

तेरा दरबार निराला,बिन मांगे देने वाला दुनिया की खुशियां अपार,श्याम बड़े हैं दिलदार आये जो दर पे तेरे, श्रद्धा का हार ले के झोली भरकर ले जाता, तेरा आधार ले के मैं भी आया हूँ दाता, आशा अपार लेके बिगड़ी बनादे मेरी,किस्मत चमका दे मेरी मेरी भी सुन ले पुकार.. श्याम बड़े हैं दिलदार दुनिया बनाने वाला,साँचा करतार है तू सबको खिलाने वाला,जग का भरतार है तू तू ही श्वासों की डोरी,जीवन सिंगार है तू मैं हूँ तेरा आभारी,तेरे दर का भिखारी यूँ आया हाथ पसार..श्याम बड़े हैं दिलदार चरणों मे रहता तेरे,तुमसे ना दूर हूं मैं कैसे भुला दूँ तुमको, तेरा ही नूर हूँ मैं तेरी सेवा में हरदम, हाजिर हुजूर हूँ मैं तेरी मैं करुणा पाऊँ, भवसागर से तर जाऊँ मैं तेरे चरण पखार..श्याम बड़े हैं दिलदार

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.