कैसा चक्कर चलाया रे श्याम तेरी उंगली ने भजन
गायिका - रेखा गर्ग
संगीत - रिंकू गुजराल
संपादन- केवी सैन
कैसा चक्र चलाया रे श्याम तेरी उंगली ने
उंगली ने तेरी उंगली ने तेरी
कैसा चक्र चलाया रे श्याम तेरी उंगली ने
जब द्रोपदी दुष्टों ने घेरी
कैसा चिर बढाया रे श्याम तेरी ऊँगली ने
कैसा चक्र चलाया रे श्याम तेरी उंगली ने
जहर का प्याला राणाजी ने भेजा
कैसा अमृत बनाया रे श्याम तेरी ऊँगली ने
कैसा चक्र चलाया रे श्याम तेरी उंगली ने
जब प्रह्लाद पहाड़ से गिरा था
कैसा कमल खिलाया रे श्याम तेरी ऊँगली ने
कैसा चक्र चलाया रे श्याम तेरी उंगली ने
जब नरसी ने तुमको टेरा
कैसा भात भराया रे श्याम तेरी ऊँगली ने
कैसा चक्र चलाया रे श्याम तेरी उंगली ने
जब अर्जुन ने जैद्रात को मारा
कैसा सूरज छिपाया रे श्याम तेरी उंगली ने
कैसा चक्र चलाया रे श्याम तेरी उंगली ने
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।