डिफ़ॉल्ट
गर्म
प्रकृति

काल भी उसका क्या करे जो भक्त हो बाबा तेरा लिरिक्स

क्रिया चले ना तंत्र चले ना रहे ना दुखों का डेरा काल भी उसका क्या करे जो भक्त हो बाबा तेरा तू है मेरा मै हु तेरा अरे टेंशन किस बात की जब कृपा भोलेनाथ की रहे घमंड किस बात का जब साथ भोले नाथ का चिंता ना कोई भय हो महादेव तुम्हारी जय हो ओ करते रहे सब भक्ति तेरी भला हो सब तेरे लाल का काल भी उसका क्या करे जो भक्त हो बाबा तेरा तू है मेरा मै हु तेरा ना कोई मैसेग ना कोई कॉल अपने तो बस बाबा महाकाल ना कोई पीए ना कोई सीए अपन तो बस तेरी भक्ति मे जिए आलकी की पालकी जय बोलो महाकाल की साथ रहे जो तेरा डर ना माया और जंजाल का काल भी उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का तू है मेरा मै हु तेरा शिव से नाता जोड़ लो बाकी शिव पर छोड़ दो शिव ही सचचे संगी है बाकी रिश्ते तोड़ दो तू संग तो सारा संग तुझ बिन मै तो अकेला हु क्या लेना इस दुनिया से महादेव तेरा चेला हु काल भी उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का तू है मेरा मै हु तेरा
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

लोकप्रिय टैग

दुर्गा माता भजन और गीत | माँ शक्ति संग्रह भजन और भक्ति गीत संग्रह कृष्ण भजन और गीत | राधा-कृष्ण भक्ति संगीत संग्रह हनुमान भजन और गीत | बजरंगबली संग्रह राम भजन और गीत | प्रभु श्रीराम की स्तुति संग्रह