क्रिया चले ना तंत्र चले ना
रहे ना दुखों का डेरा
काल भी उसका क्या करे
जो भक्त हो बाबा तेरा
तू है मेरा मै हु तेरा
अरे टेंशन किस बात की
जब कृपा भोलेनाथ की
रहे घमंड किस बात का
जब साथ भोले नाथ का
चिंता ना कोई भय हो
महादेव तुम्हारी जय हो
ओ करते रहे सब भक्ति तेरी
भला हो सब तेरे लाल का
काल भी उसका क्या करे
जो भक्त हो बाबा तेरा
तू है मेरा मै हु तेरा
ना कोई मैसेग ना कोई कॉल
अपने तो बस बाबा महाकाल
ना कोई पीए ना कोई सीए
अपन तो बस तेरी भक्ति मे जिए
आलकी की पालकी
जय बोलो महाकाल की
साथ रहे जो तेरा डर ना
माया और जंजाल का
काल भी उसका क्या करे
जो भक्त हो महाकाल का
तू है मेरा मै हु तेरा
शिव से नाता जोड़ लो
बाकी शिव पर छोड़ दो
शिव ही सचचे संगी है
बाकी रिश्ते तोड़ दो
तू संग तो सारा संग
तुझ बिन मै तो अकेला हु
क्या लेना इस दुनिया से
महादेव तेरा चेला हु
काल भी उसका क्या करे
जो भक्त हो महाकाल का
तू है मेरा मै हु तेरा