हनुमान जी भजन - जो खेल गए प्राणो पे श्री राम के लिए

hanuman

जो खेल गए प्राणो पे जो खेल गए प्राणो पे श्री राम के लिए इक बार तो हाथ उठा दो मेरे हनुमान के लिए सागर को लांघ के इसने सीता का पता लगाया प्रभु राम नाम का डंका जा कर लंका में बजाया माता अंजनी की ऐसी... माता अंजनी की ऐसी संतान के लिए इक बार तो हाथ उठा दो मेरे हनुमान के लिए लक्ष्मण को बचाने की जब सारी आशाएं टूटी ये पवन वेग से जाकर लाए संजीवनी बूटी पर्वत को उठाने वाले... पर्वत को उठाने वाले बलवान के लिए इक बार तो हाथ उठा दो मेरे हनुमान के लिए विभीषण ने भक्ति पर जब आज है प्रशन उठाया तो चीर के सीना अपना श्री राम का दर्श कराया इस परम भक्त हनुमान... इस परम भक्त हनुमान के सम्मान के लिए इक बार तो हाथ उठा दो मेरे हनुमान के लिए जो खेल गए प्राणो पे... जो खेल गए प्राणो पे श्री राम के लिए इक बार तो हाथ उठा दो मेरे हनुमान के लिए

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.