कृष्णा भजन - जिन्दा रहने के लिए तेरी कसम

krishna
▶ Play

साँस आती है साँस जाती है सिर्फ मुझको है इंतजार तेरा आंसुओ की घटाए पि पि के अब तो कहता है यही प्यार मेरा जिन्दा रहने के लिए तेरी कसम एक मुलाकात जरुरी है मोहन तेरी चाहतो ने ये क्या गम दिया तेरी भक्ति में यु दिवाना हुआ ज़माने ने मुझको बेगाना किया दीवाना तेरे प्यार में बड़ा ही बुरा हाल है खडा हु तेरे द्वार पे ना होश ना ख्याल है खडा हु तेरे द्वार पे ना होश ना ख्याल है एक मुलाकात जरुरी है मोहन जिन्दा रहने के लिए तेरी कसम.... मेरे साथ में रो रहा आसमान मेरा श्याम खोया है जाने कहा उसे ढूंडता मै यहाँ से वहा दर्शन की मुझे प्यास है जीवन कि यही आस है मै कितना मजबूर हु ये कैसा इम्तेहान है मै कितना मजबूर हु ये कैसा इम्तेहान है एक मुलाकात जरुरी है मोहन जिन्दा रहने के लिए तेरी कसम... मेरी आँखों में जले तेरे चाहत के दिए कितना बेचैन हु मै श्याम से मिलने के लिए मेरे बिछड़े दिलबर तू जो एक बार मिले चैन आ जाये मुझे जो तेरा दीदार मिले मेरे सांवरे बता दे मुझे हुयी क्या खता बता दे मुझे करू अब मै क्या बता दे मुझे मेरे श्याम से मिला दे मुझे कही ना अब सुकून है कही ना अब करार है मिलेगा मेरा सांवरा मुझे तो ऐतबार है एक मुलाकात जरुरी है मोहन जिन्दा रहने के लिए तेरी कसम

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.