झूला झूलो री राधा रानी,
झुलाने तेरा श्याम आया रे
श्याम आया श्याम आया श्याम आया रे,
झूला झूलो री राधे रानी,
झुलाने तेरा श्याम आया रे,
साँवन की बरसे है रिमझिम बदरियाँ,
तेरी चुनरिया भिगोने,
ओ राधे तेरा श्याम आया रे,
श्याम आया श्याम आया श्याम आया रे
झूला झूलो री राधे रानी,
झुलाने तेरा श्याम आया रे,
रेशम की डोरी है चाँदी का झूला,
झूले पे तुझको बिठानें,
ओ राधे तेरा श्याम आया रे
श्याम आया श्याम आया श्याम आया रे
झूला झूलो री राधे रानी,
झुलाने तेरा श्याम आया रे,
कान्हाँ के हाथो में साजे मुरलियाँ,
मुरली की तान सुनाने,
ओ राधे तेरा श्याम आया रे
श्याम आया श्याम आया श्याम आया रे
झूला झूलो री राधे रानी,
झुलाने तेरा श्याम आया रे,
हर्ष बुलाये तेरा प्रीतम ओ सजनी
मधुवन में रास रचाने,
ओ तेरा श्याम आया रे
श्याम आया श्याम आया श्याम आया रे
झूला झूलो री राधे रानी,
झुलाने तेरा श्याम आया रे,