श्री कृष्ण भजन -जरा इतना बता दे कान्हा

sawariya_krishna
जरा इतना बता दे कान्हा एक लोकप्रिय कृष्ण भजन है, जिसे मृदुल कृष्ण शास्त्री जी ने अपने मधुर ध्वनि में प्रस्तुत किया है। इस गीत के माध्यम से भक्त भगवान श्री कृष्ण से उनके रंग रूप और लीलाओ के बारे में पूछते है और श्री कृष्ण उनका उत्तर देते है। मृदुल कृष्ण शास्त्री जी के मधुर स्वरों में भक्तगण झूमते हुए इस भक्ति गीत का आनंद लें

जरा इतना बता दे कान्हा, कि तेरा रंग काला क्यों । श्लोक- श्याम का काला बदन, और श्याम घटा से काला, शाम होते ही, गजब कर गया मुरली वाला ॥ जरा इतना बता दे कान्हा, कि तेरा रंग काला क्यों, तु काला होकर भी जग से, इतना निराला क्यों ॥ मैंने काली रात में जन्म लिया, और काली गाय का दूध पीया, कजरे का रंग भी काला, कमली का रंग भी काला, इसी लिए मै काला ॥ सखी रोज़ ही घर में बुलाती है, और माखन बहुत खिलाती है, सखिओं का दिल भी काला, इसी लिए मै काला ॥ मैंने काले नाग पर नाच किया, और काले नाग को नाथ लिया, नागों का रंग भी काला, यमुना का रंग भी काला, इसी लिए मै काला ॥ सावन में बिजली कड़कती है, बादल भी बहुत बरसतें है, बादल का रंग भी काला, बिजली का रंग भी काला, इसी लिए मै काला ॥ सखी नयनों में कजरा लगाती है, और नयनों में मुझे बिठाती है, कजरे का रंग भी काला, नयनों का रंग भी काला, इसी लिए मै काला ॥ जरा इतना बता दें कान्हा, कि तेरा रंग काला क्यों, तु काला होकर भी जग से, इतना निराला क्यों ॥

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.