जरा चल के वृंदावन देखो

shri_krishna

जरा चल के वृंदावन देखो श्याम बंसी बजाते मिलेंगे झूला झूलती मिलेंगी राधा रानी और मोहन झूलाते मिलेंगे वहां बांके बिहारी की झांकी बड़ी अनुपम अनोखी है बाकी वहां रहती है ग्वालो की टोलियां वह तो माखन चुराते मिलेंगे जरा चल के वृंदावन देखो… यहां बहती है जमुना की धारा पाप कटेगी जैसे हो आरा वहां रहती है संतों की टोलियां वह तो हरी गुण गाते जरा चल के वृंदावन देखो… वहां रहती है मीरा दीवानी वह तो मोहन के मन की है रानी बोली राणा जी घर अपने जाओ मेरे मोहन कभी तो मिलेंगे जरा चल के वृंदावन देखो… जरा चल के वृंदावन देखो श्याम बंसी बजाते मिलेंगे जरा चल के वृंदावन देखो… जरा चल के वृंदावन देखो श्याम बंसी बजाते मिलेंगे झूला झूलती मिलेंगी राधा रानी और मोहन झूलाते मिलेंगे।

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.