होमभजनजय कारा मेरे केदारेश्वराय तेरा जय कारा लिरिक्स
जय कारा मेरे केदारेश्वराय तेरा जय कारा लिरिक्स
Song- Jai Kara Kedara
Album- Bin Khidki Bin Darwaaje
Singer- Hansraj Raghuwanshi
Lyrics -Hansraj Raghuwanshi
ओम… ओम… ओम…
कर्पूरगौरं करुणावतारं
संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्
सदा बसन्तं हृदयारबिन्दे
भबं भवानीसहितं नमामि
जय कारा बोलो जय कारा
मेरे केदारेश्वराय तेरा जय कारा
बोलो जय कारा बोलो जय कारा
मेरे केदारेश्वराय तेरा जय कारा
आरती की जय मेरे भोलेनाथ की
मेरे भोलेनाथ की मेरे शंभुनाथ की
चुन चुन कलियों से मैं हार बनाऊं
हार अपने भोलेनाथ को मैं पहनाऊं
अखंड ज्योति भोले तेरे क़दमों में चढ़ाऊँ
क़दमों में चढ़ाके तेरी आरती मैं गाऊँ
आजाओ भोले आजाओ
हमें दर्शन देके चाहे चले जाओ
जय कारा बोलो जय कारा
मेरे केदारेश्वराय तेरा जय कारा
जय कारा जय कारा बोलो जय कारा
भोलेनाथ का बोलो जय कारा
एकानन चतुरानन पंचनान राजे
हंसासन गरुड़ासन वीरसावन राजे
श्वेताम्बर पीताम्बर बाघम्बर अंगे
सनकादिक गरुड़ादिक भूतादिक संगे
काल भी उसका क्या बिगाड़े महाकाल
जिसके सर पे तेरा हाथ रहे सर्वदा
जय कारा बोलो जय कारा
मेरे केदारेश्वराय तेरा जय कारा
बोलो जय कारा बोलो जय कारा
मेरे केदारेश्वराय तेरा जय कारा
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।