जहां जहां राधे वहां जाएंगे मुरारी लिरिक्स

krishna-radha

गोकुल कि गलीयो मे देखो धूम मची है आज ग्वाल बाल और गोप गोपियाँ झूमे सकल समाज धरा गगन मे हर्ष है छाया बजे मुरलिया साज मोर मुकुट पीताम्बर धारी आ पहुचे ब्रजराज बोलो जय कन्हैया लाल कि जहां जहां राधे वहां जाएंगे मुरारी जहां जहां राधे वहा जाएगे मुरारी अबीर गुलाल बरसाएंगे मुरारी रंग भरी पिचकारी मारेंगे मुरारी राधे कि..... राधे रानी रूप है तो रंग है मुरारी राधा परिधान है तो अंग है मुरारी फूल मे सुगध जैसे बसती है वैसे हर घड़ी राधाजी के संग संग है मुरारी जहां जहां .... काहे करे कान्हा ऐसे मोसे छेड़खानी काहे रंग डारी ये चुनर मोरी धानी रोके तू डगर काहे मारे पिचकारी केसे समझाऊ तोहे हारी मै तो हारी जहां जहां..... प्रेम मे रंगे है दोनों राधा और मुरारी एक दुजे संग खेले होली मनहारी वृन्दावन धाम संग रंगों मे है डूबे धरती गगन और गलिया ये सारी जहां जहां...... अबीर गुलाल बरसाएंगे मुरारी रंग भरी पिचकारी मारेंगे मुरारी राधे कि..... राधे कि चुनर रंग डारेगे मुरारी जहां जहां राधे वहां जाएंगे मुरारी राधा राधा राधा राधा कृष्णा कृष्णा कृष्णा

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.