जब से लिया सहारा तेरा ओ मुरलीवाले
जब से लिया सहारा तेरा ओ मुरलीवाले
दिल ना लगे हमारा,तबसे ओ मुरलीवाले
दाता दयालु तुमसा मिलता है अब कहाँ पे
खुशियों से भरता झोली बिन मांगे ही यहाँ पे
करता है तू करिश्मा दुनिया से भी निराले
जब से लिया सहारा तेरा ओ मुरलीवाले
लागी लगन है ऐसी,हर पल जो तड़पाये
दीदार बिन हमारे दिल को ना चैन आये
ये रोग है पुराना इस से हमें बचाले
जब से लिया सहारा तेरा ओ मुरलीवाले
हर चीज़ में मुझे दी बड़ी बरकतें ओ कान्हा
दे दी जमाने भर की खुशियां मुझे ओ कान्हा
तेरे प्यार का हूँ भूखा सुनले ओ मुरलीवाले
जब से लिया सहारा तेरा ओ मुरलीवाले
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।