जब भी आवाज़ लगाएगा तेरा खाटूवाला आएगा लिरिक्स

Song :- Jab Bhi Aawaj Lagayega Tera Khatuwala Aaye Singer:- Mamta Bihani Lyrics :- Sachin Tulsyan

दुनिया छोड़ेगी हाथ मगर वो छोड़ तुझे ना जायेगा जब भी आवाज़ लगाएगा तेरा खाटूवाला आएगा है साथ तेरे एहसास तो कर एक बार सही विश्वास तो कर तेरी आस पुपुराने आएगा सच्चे दिल से अरदास तो कर रिश्ते नाते सब टूटेंगे तो श्याम साथ निभाएगा जब भी आवाज़ लगाएगा तेरा खाटूवाला आएगा क्यों है उदास क्या कारण है बाबा के पास निवारण है तू श्याम से मन की बतला ले एक श्याम ही तारण हारण है सूनी राहों को रोशन कर के श्याम उजाला लाएगा जब भी आवाज़ लगाएगा तेरा खाटूवाला आएगा जो खोया है कब तेरा था जो पाया है वो तेरा है जितना भी दिया है बाबा ने उसमे ही रेन बसेरा है होंगे जैसे भी भाव तेरे वैसा ही सचिन तू पायेगा जब भी आवाज़ लगाएगा तेरा खाटूवाला आएगा

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.