इस मतलब की दुनिया में लिरिक्स

Song: Is Matlab Ki Duniya Mein
Singer- Writer: Raj Pareek
Music: Shashikant Choubey

इस मतलब की दुनिया में कहीं मिलता सच्चा प्यार नहीं इस मतलब की दुनिया में कहीं मिलता सच्चा प्यार नहीं देख बना कर श्याम को साथी, इनसे सच्चा यार नहीं भले ही मूरत बनकर कर बैठा, पर है तेरे साथ खड़ा आए संकट जब भी तुझ पर, तुम से पहले श्याम लड़ा... लौटा हो मायूस कभी कोई यह ऐसा दरबार नहीं देख बना कर श्याम को साथी, इनसे सच्चा यार नहीं जिसने शीश का दान दीया हो उनको तुम क्या परखोगे जो ना कृपा इनकी हो तो पानी को भी तरसोगे.. मोह माया से रिझता हो यह, ऐसा साहूकार नहीं देख बना कर श्याम को साथी, इनसे सच्चा यार नहीं - कहता राज के दुख मैं अपना, धीरज ना खोना प्यारे कहीं और ना जाना तुम बस, इनसे ही कहना प्यारे कहता राज के दुख मैं अपना, धीरज ना खोना प्यारे कहीं और ना जाना तुम बस, इनसे ही कहना प्यारे श्याम को जिसने जीत लिया, कभी होती उसकी हार नहीं श्याम को जिसने जीत लिया, कभी होती उसकी हार नहीं देख बना कर श्याम को साथी, इनसे सच्चा यार नहीं इस मतलब की दुनिया में कहीं मिलता सच्चा प्यार नहीं देख बना कर श्याम को साथी, इनसे सच्चा यार नहीं देख बना कर श्याम को साथी, इनसे सच्चा यार नहीं

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.