▶ Play
भगवान शिव जो अपने रौद्र और तपस्वी रूप दोनों के लिए प्रसिद्ध है, जो इस जगत के आदि भी है और अंत भी और जो महाकाल के नाम से भी प्रचलित है। Holi Khele Masane Mein
होली खेले मसाने में
होली खेले मसाने में
कशी में खेले
घाट में खेले
होली खेले मसाने में
कशी में खेले
घाट में खेले
होली खेले मसाने में
तन में भष्म लगाए शंकर
वेश बड़ा अभंग है ….2
तन में भष्म लगाए शंकर
वेश बड़ा अभंग है ….2
माथे पर चंद्रमा विराजे
जाता में सोहे गंगा है
खोल दिया है नयन तीसरा
खान देव को जलवे …
होली खेले मसाने में
होली खेले मसाने में
अरे नाथ से खेले
अरे राख से खेले
अरे भष्म से खेले
कोई भभूत से खेले
अरे रेत से खेले
अरे प्रेत से खेले
अरे हम से खेले
अरे रंग से खेले
जय हो जय हो जय हो जय हो
भंगिया पीबे भोला शंकर
धतूरा तो ये खावे
भंगिया पीबे धतूरा
तो ये खावे
चौसठ योगिनी नाचे गावे
डैमडम डम डमरू बजावे
मसान से राख से खेले होली
धूम माचवे मशान में
होली खेले मसाने में
होली खेले मसाने में
भूत प्रेत परिवार नाचे
गोजर बिछु कीर रे
जब हलचल पीये बाबा
मन में रखे पीरा रे
गालव में मुंड माल लपेटे
भोटवान संगे मशान में
होली खेले मसाने में
होली खेले मसाने में
होली खेले मसाने में
होली खेले मसाने में
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।